खादी परिधानों पर रीझने लगीं विदेशी बालाएं

खादी परिधानों पर रीझने लगीं विदेशी बालाएं

कल के हिंदुस्तान की आन और आज के हिंदुस्तान की जान, खादी है। खादी की शान और पहचान को विदेशों में पुख्ता करने की तैयारी है। अमेरिका, इंग्लैंड समेत दुनिया के सौ से अधिक देशों में खादी के स्टोर खोले जाएंगे। जानते हैं क्यूं? विदेशी बालाएं खादी परिधानों पर रीझने लगी हैं। अंग्रेज मेमों रिझानने के लिए सरकार ने कमर कस ली है और यूपी के सभी प्रमुख जिलों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे चरण में भारत में करीब 200 दूतावासों में खादी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

दरअसल इस साल योग दिवस पर 164 देशों में खादी से बनी योग किट दी गई थी। इससे खादी कमिशन को तीन करोड़ का नफा हुआ। साथ ही दुबई, अमेरिका, साउथ आफ्रिका और मॉरिशस ने अपने यहां खादी स्टोर खोलने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। अब विदेशों में खादी के प्रचार पर नए सिरे से काम शुरू हुआ है। विदेशों में खादी कपड़ों का स्टोर खोलने को लेकर मंत्रालय ने केवीआईसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। कुछ महीनों में इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

विदेशों में खादी का परचम लहराने से पहले सरकार यूपी में बड़े पैमाने पर खादी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगा रही है। इसी क्रम में बनारस के तेलियाबाग में खादी के डिजाइनर जैकेट व शर्ट की मोहक प्रदर्शनी लगाई गई है। खादी को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित 15 दिवसीय राज्यस्तरीय खादी उत्सव-2018 में खादी और हैंडलूम के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। उत्सव में खादी के डिजाइनर जैकेट, शर्ट समेत सभी परिधान  लोगों को खूब लुभा रहे हैं। हर किसी निगाहें होली पर्व की तैयारी के मद्देनजर तैयार परिधानों की तरफ अपनी पसंद के आइटमों को ढूढ़ रही हैं।

खादी आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना कहते हैं कि लोगों की पसंद बन चुके आधुनिक परिधानों के बीच खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए डिजाइनर रेडी-टू-वीयर पर जोर दिया जा रहा है। आयोग का यह प्रयोग साल-दर-साल रंग भी ला रहा है और लोगों का रूझान तेजी से खादी और इससे तैयार परिधानों की तरफ तेजी से बढ़ा है। विशेष युवा वर्ग खादी के तैयार परिधानों की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं। खादी उत्पादों पर 30 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

राज्यस्तरीय खादी उत्सव में कुल 75 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां पर वाराणसी के अलावा यूपी के अन्य जिलों, जम्मू-काश्मीर, राजस्थान, बंगाल के भी स्टॉल सजे हैं। इन स्टॉलों पर सिल्क खादी, पॉली खादी, ऊलेन खादी, कॉटेन खादी और इसके उत्पादों के साथ ही डिजाइनर जैकेट, सदरी, शर्ट, पायजामा, कुर्ता आदि के अलावा सिल्क की साड़ियां, चादर, गमछा, कारपेट आदि करीने से सजाए गए हैं। ग्रामोद्योग उत्पादों में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, नमकीन, च्वयनप्राश, अगरबत्ती, भुजिया, पापड़, आयुर्वेदिक औषधि, दर्द निवारक तेल, लेदर के फुटवियर आदि भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *