पूर्वांचल के किसानों का भविष्य संवार रहा बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन

पूर्वांचल के किसानों का भविष्य संवार रहा बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन

पूर्वांचल में बदल गई छोटे खेतिहर किसानों की जिंदगी

किसान हुए मालामाल

यूपी के पूर्वांचल पर बायर समेत आधा दर्जन कंपनियां मेहरबान
मिर्च और टमाटर की खेती करने वाले हो रहे मालामाल
खेती-किसानी से लेकर उत्पाद को खरीदने तक की व्यवस्था

विजय विनीत

वाराणसी। अमेरिका और जर्मनी की तर्ज पर भारत में भी बेटर लाइफ गठबंधन किसानों की जिंदगी संवार रहा है। किसानों के भविष्य की, उनके सेहत की, उनके बच्चों और उनके गोवंश तक की देखभाल व सुरक्षा कर रही है। यह नायाब और अनूठा प्रयोग सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, समूची यूपी, बिहार और उत्तराखंड में फैलाने की तैयारी है। बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन ने बनारस, मीरजापुर और सोनभद्र में बड़ी संख्या में किसानों को संसाधन मुहैया कराया है। ये किसान अपनी उपज तीन गुनी करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से मिर्च और टमाटर की खेती कर रहे हैं। इन्हें जबर्दस्त कामयाबी मिल रही है। खास बात यह है कि देश की नामी कंपनियां उन किसानों पर मेहरबान हैं जिनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है।
बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन से जुड़ी कंपनियों ने इस योजना की सफलता के लिए जोरदार पहल कर रही हैं। बायर क्राप साइंस के अलावा इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन समेत कई कंपनियों के अफसर इस अभियान को समूचे देश में शुरू की मुहिम में जुटे हैं। किसानों की आय तीन गुना करने के लिए उनकी पहल पूर्वांचल में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस साल टमाटर की खेती करने वाले किसानों ने बेटर लाइफ गठबंधन के दम पर मोटी रकम कमाई है। बनारस समेत समूचे पूर्वांचल में मिर्च और टमाटर की खेती करने वाले किसानों की जिंदगी बदलने के साथ ही उनकी चुनौतियों और मुश्किलों का समाधान करने का अभिवन प्रयोग रंग लाने लगा है। पूर्वांचल के कुछ जिलों में इस योजना को शुरू में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। किसानों को वित्तीय सुविधा के अलावा सिंचाई, कीट प्रबंधन, ग्रामीण प्रवासन के साथ ही उत्पादों की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव की मुश्किलों का समाधान करके उनके जीवन स्तर को बदलने की मुहिम अब रंग लाने लगी है।
किसानों की क्षमता को बंधनमुक्त करने के लिए बेटर लाइफ फार्मिंग अभियान को पूर्वांचल में अमलीजामा पहना रहे हैं बायर के प्रबंधक आनंद प्रताप शाही। श्री शाही किसानों की आजीविका को चमकाने में जुटे हैं। छोटे किसानों के समग्र और अभिवन समाधान के लिए बायर खासा सम्मान दे रही है। बेटर लाइफ फार्मिंग से किसानों की जिंदगी में आए बदलावों के बारे में कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां से दिन-रात काम कर रही हैं।
बनारस के किसान पप्पू सिंह ने बेटर लाइफ गठबंधन के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहते हैं कि मिर्च की खेती के दम पर उन्होंने बहुत तरक्की की है। वो अपने बच्चों का भविष्य संवारने में सक्षम हो गए हैं। उनकी उपज दोगुनी हो गई है और अब उसे चार गुनी करने के लिए प्रयासरत हैं। कहा कि खेती से होने वाली बंपर कमाई से और जमीन खरीदकर अपने साथ ही गांव के बेरोजगार युवाओं का भविष्य संवारना चाहते हैं।
यूपी में बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन प्रमुख आनंद शाही कहते हैं कि हम वास्तव में छोटे किसानों की बदरंग जिंदगी को खुशी का रंग सजाना चाहते हैं। उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने हर संभव योगदान देंगे। किसानों की उपज कौड़ियों के दाम खरीदने वाले बिचौलियों के अल्पाधिकार को खत्म करके प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता का वातावरण पैदा करना चाहते हैं। यूपी के हजारों किसानों की उपज और आय दो से तीन गुना करने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि कीटों के हमलों से किसानों की जोखिम को खत्म कर पीएम मोदी के सपनों को साकार करना चाहते हैं। बेटर लाइफ फार्मिंग गठबंधन की मुहिम को दृढ़ता से लागू कराने के लिए बायर कंपनी बेहद उत्साहित है। भारतीय किसानों के साथ सीधी भागीदारी करने की रणनीति के तहत अब मोबाइल और आनलाइन मंच का भी इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हम किसानों की पल-पल खबर ले रहे हैं और उनकी कठिनाइयों को बेहतर प्रौद्योगिकी के जरिये हल खोज रहे हैं।
श्री शाही ने बताया कि भूख, खाद्य सुरक्षा, बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर दुनिया में बढ़ती आबादी के लिए अधिक सुरक्षित, पौष्टिक और किफायती भोजन सुनिश्चित करने करना बेटर लाइफ गठबंधन का मकसद है। एक सुनहरे सपने को सच करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *