गर्मी के थपेड़ों से बचना हो तो लगाएं स्मार्ट एसी

गर्मी के थपेड़ों से बचना हो तो लगाएं स्मार्ट एसी

कैसी और कितनी क्षमता की खरीदें एसी

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बचना है तो स्मार्ट एसी आपको राहत दे सकती है। हर साल कुछ नए इलेक्ट्रानिक गैजट्स बाजार में आते हैं जो भीषण गर्मी से बचाते हैं। लू के थपेड़े जब तेज हो जाते हैं तो एसी की डिमांड बढ़ने लगती है। लेकिन हम कैसी एसी खरीदें, यह जानना बेहद जरूरी है। एसी खरीदने से पहले इन सवालों का जवाब खुद जानने की कोशिश करें कि आपके कमरे के हिसाब से एसी की क्षमता कितनी हो? कैसा वेरिएंट आपके लिए उम्दा होगा? कुछ खास बातों पर ध्यान देकर आप सही एसी का चुनाव कर सकते हैं।

एसी परचेज करते समय सबसे बड़ी उलझन होती है उसकी साइज और क्षमता की। अगर आपके कमरे का फ्लोर 90 स्क्वायर फीट से छोटा है तो 0.8 टन का एसी पर्याप्त है। 90 से 120S स्क्वायर फीट वाली जगह के लिए 1.0 टन और 120-180 स्क्वायर फीट जगह के लिए 1.5 टन का एसी लगाना उत्तम होगा। 180 स्क्वायर फीट से बड़ी जगह के लिए 2.0 टन का एसी खरीदना चाहिए।

कैसा एसी खरीदें-स्प्लिट, विंडो अथवा पोर्टेबल

भारत में दुनिया भर की कंपनियां एसी बेच रही हैं। कुछ कंपनियां एसी का निर्माण करा रही हैं तो कुछ एसेंबल। विंडो और स्प्लिट के बाद बाजार में अब पोर्टेबल एसी का बाजार में जलवा बढ़ने लगा है। हर तरह की एसी की अपनी-अपनी खूबियां हैं।

विंडो एसी

इस वेरिएंट की एसी सस्ती होती है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत आवाज को लेकर होती है। छोटे कमरे के लिए यह एसी उपयुक्त मानी जाती है। स्प्लि‍ट एसी के मुकाबले विंडो एसी कमतर होती है।

स्प्लि‍ट एसी

एयर फ्लो अधिक होने के कारण बड़े कमरों के लिए यह एसी अच्छी होती है। यह एसी शोर नहीं करती। देखने में भी काफी खूबसूरत होती है। विंडो के मुकाबले यह एसी थोड़ी महंगा होती है। इसका इनडोर प्लांट कमरे के अंदर और आउटडोर बाहर होता है।

पोर्टेबल एसी

 पोर्टेबल एसी का चलन बढ़ता जा रहा है। अब इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है यह है कि कमरे के अंदर जरूरत के अनुसार इसे किसी कोने में रखा जा सकता है। इसे कहीं भी और कभी भी शिफ्ट किया जा सकता है।

एसी के बारे में कुछ जरूरी बातें

1-एसी में ऐसा फिल्टर होना चाहिए जो कमरे को जल्द से जल्द कूल-कूल कर दे। एसी में कूलिंग स्पीड को तय करने की उम्दा सहूलियत होनी चाहिए। एसी में कम से कम दो फैन स्पीड जरूर होनी चाहिए, जिसे आप अपने हिसाब से चालू और बंद कर सकें।
2-स्मार्ट एसी में कई नए फीचर आ गए हैं। नए जमाने का स्मर्ट एसी थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन सही समय पर सर्विस कराने पर अच्छी तरह से काम करता है। स्मार्ट एसी से वर्षों तक काम चलाना चाहते हैं तो उसकी सही तरीके से सफाई जरूरी है।
3-एसी खरीदने से पहले यह जरूर देखें कि वह कितनी बिजली की खपत करता है। सस्ता एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है। उपभोक्ताओं के लिए अच्छी बात यह है कि अब सभी इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर बिजली की बचत को लेकर स्टार रेटिंग अंकित होती है। स्टार रेटिंग के हिसाब से प्रोडक्ट की कीमत भी तय होती है। कम तीन स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना उचित होगा। अब अमूमन सभी एसी पर साल में खपत होने वाली बिजली का उल्लेख भी होता है। कम बिजली खपत करने वाली एसी खरीदना सही है।
4-एसी के साथ वोल्टेज स्टैबेलाइजर भी खरीदना पड़ता है। ऐसे में एसी 0.5-0.8 टन का है तो इसके साथ 2 केवीए का स्टैबेलाइजर लगाया जाना चाहिए। 1.0 से 1.2 टन के एसी के लिए 3 केवीए और 1.2-1.6 टन के लिए 4 केवीए का, 2.0-2.5 टन के लिए 5 केवीए और 3 टन से अधिक क्षमता वाले एसी के लिए 6 केवीए का स्टैबेलाइजर खरीना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *