बनारस की बेटी डॉ. अंगिका कुशवाहा को मिला “रेशम रत्न अवॉर्ड”

बनारस की बेटी डॉ. अंगिका कुशवाहा को मिला “रेशम रत्न अवॉर्ड”

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

विशेष संवाददाता

वाराणसी के रामनगर की निवासी डॉ. अंगिका कुशवाहा को मंगलवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘रेशम रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें बेस्ट डिजाइनर इन रेशम की कैटेगरी में दिया गया है, जो उनकी डिज़ाइनिंग में अनोखी और उत्कृष्ट प्रतिभा को दर्शाता है।

डॉ. अंगिका को यह सम्मान इस साल खास तौर पर मिला, क्योंकि उन्होंने हाल ही में नीता अंबानी के बेटे की शादी के लिए ड्रेस डिज़ाइन किया था। इसके अलावा, मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित नमो घाट पर हुए फैशन शो में रणवीर सिंह के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन की थी, जो इस पुरस्कार के पीछे की प्रमुख वजह बनी।

पुरस्कार पाने पर खुशी व्यक्त की

पुरस्कार पाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. अंगिका ने कहा, “मुझे इस वर्ष ‘पंडित दीन दयाल रेशम रत्न अवॉर्ड’ में बेस्ट डिजाइनर का पुरस्कार मिला है, जो मेरे लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है। पिछली बार भी मुझे स्टेट अवॉर्ड मिला था, और इस बार मुझे नीता अंबानी और रणवीर सिंह के डिज़ाइनिंग कार्य के लिए यह सम्मान मिला है, जो मेरे करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”

डॉ. अंगिका ने टेक्सटाइल में पीएचडी की है और पिछले 8 वर्षों से अपने परिवार की पारंपरिक कामकाज से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता, अमरेश कुशवाहा को भी हथकरघा के क्षेत्र में नेशनल और स्टेट अवॉर्ड मिल चुके हैं, और अंगिका उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए हथकरघा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं।

डॉ. अंगिका के पिता अमरेश कुशवाहा, जो अपनी बेटी के साथ लखनऊ में मौजूद थे, ने कहा, “हमारे पूर्वजों से हथकरघा पर काम होता आ रहा है और अब मेरी बेटी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है। हर पिता चाहता है कि उसका बेटा उसके साथ खड़ा हो, पर मेरे लिए गर्व की बात यह है कि मेरी बेटी और बेटा दोनों कंधे से कंधा मिलाकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे पास 400 हैंडलूम हैं, जहां पर गरीब कारीगर मेहनत कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। बेटी को आज सम्मानित होते देखकर गर्व महसूस हो रहा है।”

वाराणसी के लिए गौरव का पल

रेशम रत्न पुरस्कार 2024 में वाराणसी को विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार मिले हैं। डॉ. अंगिका कुशवाहा को बेस्ट डिज़ाइनर इन रेशम का पहला स्थान मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार सर्वेश कुमार श्रीवास्तव को दिया गया। रेशम के नए प्रयोगों के लिए प्रोफेसर संगीता देवड़िया को भी दूसरा पुरस्कार मिला। इसके अलावा, वीरेश शाह और पंकज शाह को रेशमी वस्त्रों के सर्वाधिक विक्रय की श्रेणी में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड में हसीन अहमद अंसारी को भी दूसरा स्थान मिला, जिससे वाराणसी का गौरव और भी बढ़ गया है।

यह उपलब्धि वाराणसी को न केवल रेशम उद्योग का केंद्र साबित करती है, बल्कि इस क्षेत्र के कलाकारों और कारीगरों की मेहनत और प्रतिभा को भी वैश्विक मंच पर उजागर करती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *