नवोदित पत्रकारों का एक बड़ा मंच झुमरी तलैया
स्मार्ट जर्नलिज्म का मकसद
झुमरी तलैया नवोदित पत्रकारों के लिए एक बड़ा मंच है। साथ ही उन हिन्दी भाषियों के लिए भी जो मातृभाषा को सरल, सरस और लोकप्रिय बनाने के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं।
विडंबना तो देखिए, हिन्दी अपनों की उपेक्षा का दंश झेल रही है। यह सवाल गंभीर चिंता का विषय है। हिन्दी और पत्रकारिता के उत्थान के लिए गहन चिंतन की जरूरत है। झुमरी तलैया ने पत्रकारों की नई पौध को तराशाने के लिए मुहिम शुरू की है।
स्मार्ट जर्नलिज्म कालम में हम ढेरों ऐसी जानकारी देंगे जो पत्रकारों की भाषा में धार पैदा करेगी, जिससे स्वस्थ सोच को एक उचित पृष्ठभूमि मिलेगी।