बीआर फाउंडेशन : नौ सालों के सफल यात्रा का जश्न, संगोष्ठी में उज्जवल भविष्य की राह
विशेष संवाददाता
वाराणसी के पांडेयपुर स्थित बीआर फाउंडेशन के नौ साल पूरे होने पर संस्था के परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संचालक सुश्री पूनम राय ने फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बच्चों, महिलाओं, और युवाओं को नई दिशा देने के लिए स्थापित की गई है और विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें ट्रेनिंग प्रदान कर रही है। बीआर फाउंडेशन के द्वारा प्रदत्त ट्रेनिंग के परिणामस्वरूप कई बच्चों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है और राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है।
विशेष अतिथि विजय विनीत ने संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने संस्था को नव निहालों के भविष्य का चेतन पुंज बताया और उसके सामाजिक और कौशलिक पहलुओं को सराहा। संगोष्ठी में मौजूद बी फाउंडेशन की वर्ल्ड रिकॉर्डधारी प्रिया सिंह वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी किरण सिंह, चंद शर्मा, महेंद्र, रिजवान, सारिका सिंह, रिद्धि सिंह आदि ने बीआर फाउंडेशन के प्रयास और सफलता की तारीफ की। साथ ही संचालक पूनम राय के सुनहरे भविष्य के लिए की शुभकामनाएं दी। यह समारोह संस्था के सदस्यों के बीच उत्साह और समर्थन की भावना को बढ़ावा देने का माध्यम बना।