डॉक्टर प्रांजल गर्ग ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में कॉलेज में किया टॉप

डॉक्टर प्रांजल गर्ग ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में कॉलेज में किया टॉप

विशेष संवाददाता

डॉक्टर प्रांजल गर्ग ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में हाईएस्ट मार्क्स प्राप्त करते हुए पूरे कॉलेज में टॉप करके हम सभी का सर गर्व से ऊंचा किया। प्रांजल को सर्जरी में भी ऑनर्स मिली। इसके पहले भी प्रांजल नेएमबीबीएस के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्रोफेशनल में चार विषयों में ऑनर्स प्राप्त की है। इतने अच्छे मार्क्स सेएमबीबीएस फाइनल ईयर पास करते हुए पूरे मेडिकल एजुकेशन में 5 ऑनर्स प्राप्त की।

डॉक्टर प्रांजल गर्ग मां संतुष्टि हॉस्पिटल की निदेशक और मशहूर पैथोलॉजिस्ट डॉ रितु गर्ग ने कहा कि ईश्वर उन्हें ऐसे ही सद्बुद्धि देता रहे और वे प्रगति के मार्ग पर हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। उनके जीवन में कभी भी कोई भी कठिनाई न आए। उनके पिता शहर के मशहूर यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय गर्ग ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि काशी के बेटे प्रांजल गर्ग ने गोरखपुर में काशी का नाम रोशन किया है। मुझे प्रांजल पर गर्व है जो इतना होनहार और अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ बहुत ही संस्कारवान, पारिवारिक मूल्यों के प्रति निष्ठावान है।

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद और बड़ों का आशीर्वाद, स्नेह और मार्गदर्शन उसको हमेशा प्राप्त होता रहे तथा वह हमेशा अपने जीवन में उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते हुए अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लगातार शिखर पर पहुंचता रहे। डॉक्टर प्रांजल गर्ग ने अपने टीचर्स, अपने माता पिता, बड़े भाई प्रियांश गर्ग, अपने दादा दादी व नाना नानी को धन्यवाद दिया और ईश्वर को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि मैं नई नई तकनीक सीखकर काशी में मेडिकल फेसिलिटीज़ को ऊँचे दर्जे की करने की कोशिश करूँगा जिससे किसी भी मरीज़ को कही बाहर इलाज के लिए ना जाना पड़े और उनको कम खर्च करके सर्वश्रेष्ठ तकनीक से इलाज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!