बेटे की चाहत में निर्दयी मां ने अपनी ही लाडली की दे दी बलि

बेटे की चाहत में निर्दयी मां ने अपनी ही लाडली की दे दी बलि

गूंगी-बहरी बच्ची को तालाब में डुबोकर मार डाला

जादू टोना और एक ओझा के चक्कर में पड़ी मां ने अपनी छह साल की इकलौती मासूम बच्ची रिया को तालाब में डुबोकर मार डाला। घटना वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है। बेटी को मारने के बाद घर लौटी महिला ने परिजनों को बताया तो सबको घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने शव निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेनीपुर ( महेशपट्टी ) का कैलाश मौर्य उर्फ कपल मंदबुद्धि का है। वह मजदूरी करता है। औराई (भदोही) के माधोसिंह की गुंजा से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। आठ साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई। काफी मन्नत के बाद रिया पैदा हुई। जन्म के समय रिया गूंगी- बहरी नहीं थी। बाद में उसकी आवाज चली गयी और सुनना भी बंद कर दिया। एक तरफ मंदबुद्धिवाले पति और बेटी की हालत देख गुंजा परेशान हो गयी। दवा-इलाज के लिए धन आड़े आने लगा तो गुंजा पम्पापुर की एक महिला ओझा के सम्पर्क में आ गयी। ओझा की सलाह पर गुंजा तरह-तरह की हरकतें करने लगी। अपने ऊपर देवी भगवती की सवारी आने की बात कहती रही।

परिवारवालों के मुताबिक रविवार की आधी रात गुंजा भीगे कपड़े पर घर पहुंची। परिवारवालों मुताबिक गुंजा ने घर से एक किमी दूर शिव मंदिर के पास के पोखरे में डुबोकर बच्ची को मार डाला है। इससे लोग परेशान हो गये। इसके बाद लोग पोखरे के पास पहुंचे। काफी तलाश के बाद बच्ची की लाश मिली। इधर, घर में गुंजा रोती-बिलखती रही। ग्रामीणों के बीच में अपने ऊपर देवी की सवारी आने की बात कहती रही। उसने बताया कि ओझा और देवी ने उससे कहा था कि बच्ची वैसे भी मर जाएगी। इसे जल समाधि दे दो। इसके बाद पूरे परिवार की समस्या दूर हो जाएगी। इसके बाद वह आधी रात को बच्ची को लेकर घर से निकली। तालाब 30 फुट गहरा है लेकिन उसमें पानी महज चार फुट था। गुंजा बच्ची को लेकर तालाब में घुंसी और पानी में डुबोकर उसकी जान ले ली।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *