भावांजलि सभा में याद किए गए डॉ. अश्विनी जैन, श्रद्धांजलि अर्पित, नगर के प्रमुख लोग हुए शामिल
विशेष संवाददाता
वाराणसी: किसी ने सही कहा है कि जब हम यादों के पन्नों को पलटते हैं, तो कुछ लोग दिल में अमिट छाप छोड़ जाते हैं। ऐसा ही भावुक दृश्य डॉक्टर अश्विनी कुमार जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर देखने को मिला, जहां शहर के प्रमुख लोग उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए। मलदहिया स्थित उनके क्लीनिक में आयोजित इस पुष्पांजलि सभा में सभी ने डॉक्टर अश्विनी जैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सभा के दौरान, उपस्थित लोगों के दिलों में डॉक्टर साहब से जुड़ी अनगिनत यादें ताज़ा हो गईं। उनके साथ काम करने वाले डॉक्टर आनंद ने उनके अनुशासन और समयबद्धता को याद करते हुए कहा, “डॉ. अश्विनी समय के बहुत पाबंद थे, और उन्हें मरीजों का इंतजार करवाना बिल्कुल पसंद नहीं था।” उन्होंने आगे बताया कि डॉ. अश्विनी का जीवन मरीजों की सेवा में समर्पित था, और वे हमेशा उन्हें प्राथमिकता देते थे।
डॉ. अश्विनी के बड़े भाई अनिल कुमार जैन ने अपने भाई की मृदुता और धैर्य को याद करते हुए कहा, “जब वे क्लीनिक के लिए निकलते थे, तो चलते-चलते ही उनसे बातें होती थीं, या फिर कार में बैठकर। वे हमेशा धैर्यपूर्वक सभी से पेश आते थे और मरीजों के प्रति उनका अपनत्व सभी को प्रभावित करता था।”
डॉक्टर अश्विनी जैन के बेटे, डॉ. हर्षित जैन, ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, “बचपन से मैंने उनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा है, लेकिन इसका मलाल रहेगा कि मैं उनके साथ अधिक समय तक काम नहीं कर सका। हालांकि, आज भी वे मेरे मार्गदर्शक के रूप में मेरे साथ हैं।”
क्लीनिक में काम करने वाले मनीष यादव ने भावुक होकर बताया, “सर हमेशा कहते थे कि घर तो हम कुछ घंटों के लिए जाते हैं, लेकिन तुम लोगों के साथ पूरा दिन बिताते हैं। वे हम सबका ध्यान बच्चों की तरह रखते थे और हमारे चेहरे देखकर ही हमारी परेशानियों को समझ जाते थे।”
सभा में उपस्थित लोगों ने डॉक्टर अश्विनी जैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. हर्षित जैन, डॉ. आँचल जैन अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल ‘कर्णघंटा’, आलोक अग्रवाल, सलिल शाह, पंकज अग्रवाल (एल.आई.सी.), गिरधर अग्रवाल, प्रफुल्ल सोमानी, दिनेश डोरी वाले, विजय विनीत (पत्रकार), नीरज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल ‘गोले’, संजीव कपूर, अमुल्य उपाध्याय, डॉ. आनंद कुमार, मनीष यादव, महेंद्र यादव, सुनील, दीप नारायण, मनोज, आरती, चंदन, राजकुमार, रितेश, संध्या आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डॉक्टर अश्विनी जैन के प्रति सभी के दिलों में विशेष स्थान और सम्मान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, और उनके योगदान और स्वभाव की चर्चा सभा के दौरान निरंतर होती रही।
4o